WORK IN GROUP

INSTITUTEOF VOCATIONAL STUDIES
AWADH CENTRE OF EDUCATION
(Affiliated by Guru Gobind SinghIndraprasthaUniversity)


Description: download (2).jpg


BACHELOR OF EDUCATION (B.Ed.) PROGRAMME
SESSION- 2016 – 2018


UNDERSTANDING THE SELF-155



NAME: AMJAD HUSSAIN
R.NO.00513902116
Treasure- Hunt
इस Activity  में  क्लू थे जो कॉलेग के अलग अलग जगह पर छुपाये गए थे। हमारे सेकसन को तीन भागों में बाँट दिया गया था।  इन क्लू के हिंट मैंम के पास थे। हमें हिंट को पढ़के उस क्लू को ढूंढना था। यह हिंट एक पहेली के रूप में थे। क्लू मिलने पर जो उसमे लिखा रहता था उस टीम को करना पड़ता था।क्लू में डांस,गाना,सामान्य ज्ञान,पेपर से कुछ बनाना,और अख़बार में से शब्द ढूढ़ना आदि थ ।


Reflection
इस क्रियाकलाप मे सब बच्चों ने हिस्सा लिया। सबके हुनर सामने आये जैसे कोई पहेली समझने मे कोई डांस कोई गाना कोई शब्द ढूँढने में कोई पेपर से चीज बनाने में कोई क्लू ढूढने में आदि सभी के हुनर सामने आये ।इसमें सभी ने हिस्सेदारी ली ।
C.C.A
हमारे कॉलेज में हर शुक्रवार को  co- curriculum activity होती है।  बी.एड को चार भागों में बांटा गया है।ओरविंदो, रहीम,गालिबऔर विवेकानंद हर शुक्रवार इनके बीच प्रतियोगिता होती है।
क्रियाकलाप-1
ये हमारी पहली क्रिया कलाप था जिसमें हमने friendship band's बनाना था। इस प्रतियोगिता में हमारे गालिब समूह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
क्रियाकलाप-2
इस क्रिया कलाप मे राखी बनाने की प्रतियोगिता हुई। सबने मिलकर काम किया और सब समूह ने काफी अच्छी अच्छी राखियां बनायीं गई। इस प्रतियोगिता में ग़ालिब समूह विजयी था।

 क्रियाकलाप-3
इस क्रिया कलाप मे शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्ड बनाए गए। सभी हाउस द्वारा कार्ड बनाये गए।और फिर सभी ने प्रश्तुत किया।

क्रियाकलाप-4
इस क्रिया कलाप में जन्मास्टमी के अवसर पर मटका सजाने की प्रतियोगिता हुई। जिसमें हमारे समूह मे तीसरा स्थान प्राप्त किया।
क्रियाकलाप-5
इस क्रिया में हमें बेकार समान से गुलदस्ता बनवाया गया। जिसमें हमारे गालिब समूह ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

 क्रियालाप-6
इस क्रियाकलाप में कैरम बोर्ड गेम हुआ था। चारो हाउस में मैच हुआ ।इसमें हमारा हाउस यानि ग़ालिब विजयी हुआ था।
क्रियाकलाप-7
इस क्रिया में हमें बिना आग का प्रयोग किये खाना बनाने की प्रतियोगिता हुई सबने मिलकर काम किया और सब समूह ने काफी अच्छी अच्छी चीजें बनाई ।जिसमे औरविनदओ विजयी रहा।

 क्रियाकलाप-8
इस प्रतियोगिता में डांस प्रतियोगिता हुई सब समूह के तीन तीन बच्चों ने डांस किया। हमारे समूह से नसरीन, नमिता और शाहनारा ने डांस किया था। जिसमें हम विजयी रहे।

 क्रियाकलाप-9
इस क्रिया में हमें योग के बारे में बताया गया कि योग के क्या क्या फायदे हैं। योगा के लिए कॉलेज के बाहर से एक टीचर बुलाई गई। जिनका नाम बिंदु था जिन्होंने हम सबको योग से परिचित कराया।



NCERT

            Description: D:\pp\b.ed\JUHI MAM\93305fb2158f238c2137dd6835edb4d1.jpg


हमारे कॉलेज से बीएड का ग्रुप 1 सितम्बर 2016 को NCERT गया था। उस दिन वहा पर NCERT दिवस मनाया जाता है। सभी बच्चों को सुबह 9 बजे वहाँ पहुचना था। फिर वहाँ से टीचर हमें अपने साथ लेकर अंदर गए । वहाँ पर NCERT की बुक का मेला लगा था । वो हमें NCERT की बुक के बारे में बता रहे थे। वहां पर कई तरह के प्रोग्राम हुए । जिसमे डांस एक्ट आदि शामिल थे । कुछ बच्चों ने बढ़ते प्रदूषढ़ पर एक्ट किया था वो मुझे बहुत अच्छा लगा था ।

Comments

Popular posts from this blog

school records

LESSON PLAN-HINDI

LESSON PLAN-GEOGRAPHY